सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तिरुलडीह थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हथियार से लैस होकर लोगों को धमकाते हुए खटाल रोड़ से तिरूलडीह की तरफ बढ़ रहा है। तभी रात्रि गस्ती करते पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पकड़े गए युवक की पहचान सिरकाडीह निवासी योगेंद्र उर्फ मोटू साव के रूप में की गई है। पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा गोली भी बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।










