Desk. आर्यन खान ड्रग्स मामले में रिश्वत के आरोप लगने के बाद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से जुड़े एक चैट का खुलासा किया है। इस चौट को समीर वानखेड़े ने मुंबई हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ जोड़ी है। चैट को लेकर बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने बेटे के लिए समीर से राहत की भीख मांग रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे क्रूज से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगे थे, जिसकी विजलेंस जांच की गई। अब जांच के बाद उन पर आरोप है कि इस केस में आर्यन को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की प्लानिंग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ जबरन वसूली के आरोप के बाद शुक्रवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय का रुख किया। समीर वानखेड़े ने कहा है कि मेरे ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उस वक्त मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की थी और मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था। समीर वानखेड़े ने कोर्ट में व्हाट्सएप चैट की जानकारी दी है।
वानखेड़े ने अपनी अपील में कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई बदले की कार्रवाई है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 22 मई तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने के बाद गुरुवार को एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व प्रमुख सीबीआई के समन में शामिल नहीं हुए। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 मई को समीर वानखेड़े को और राहत के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की छूट दी थी।