नोएडा : सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी को स्थानीय लोग बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दिल्ली से सटे नोएडा का बताया जा रहा है जिसमें पिटाई खाने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि यूपी पुलिस का सदस्य है।
पिस्तौल छीनने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार ये पूरा वीडियो नोएडा के सेक्टर-49 का है। जहां स्थित एक चौराहे पर स्थानीय लोगों ने एक पुलिसकर्मी के साथ इस तरह से मारपीट की कि उसकी वर्दी तक का लिहाज नहीं किया गया। वीडियो में दिखाई देने वाले अफसर की इतनी भयावह तरीके से पिटाई की जा रही है कि उसकी वर्दी तक फट जाती है। इतना ही नहीं ये भीड़ उसकी पिस्तौल तक छीनने का प्रयास करती है। सडक से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस दौरान पुलिसकर्मी की किसी तरह जान बचाई। हालांकि इस दौरान का ये वीडियो वायरल हो गया।
‘पुलिसवाले को मारो’
वीडियो में ये भीड़ ‘पुलिसवाले को मारो’ कहते नजर आ रही है। लात-घूंसे चला रहा पुलिसकर्मी इस भीड़ के आगे टिक नहीं पाता है और उसकी वर्दी फाड़ दी जाती है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। दरअसल पुलिसकर्मी की पहचान बतौर सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बताई जा रही है।
लापता किशोरी की तलाश में जा रहे थे उत्तराखंड
प्रदीप कुमार के अनुसार वह एक लापता किशोरी की तलाश में उत्तराखंड जा रहे थे कि तभी रास्ते में उन्हें एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जब उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उन लोगों ने उनकी शिकायत कर दी। पुलिस कर्मी का आरोप है कि ना केवल उनकी पिटाई की गई बल्कि उनकी पिस्तौल भी छीनने का प्रयास किया है। हालांकि उसे इस बीच बचा लिया गया फ़िलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।