Desk. कर्नाटक में सिद्धारमैया दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने हैं। इसके अलावा कई विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इस दौरान राहुल गंधी और प्रियंका गांधी के साथ विपक्षी के बड़े नेता शामिल हुए। बता दें कि बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में यह शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है।
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं का भी जुटान हुआ। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी शामिल हुए। इसके अलावा इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए।
बता दें कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी रहा था। हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।









