चतरा : सिमरिया पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिला ओपी पुलिस ने एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर विजय गंझू पिता स्व. दीना गंझू और लीलो गंझू पिता स्व. बंधु गंझू, दोनों पत्थलगड़ा थाना अंतर्गत मेरमगड्डा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलोग्राम गीला अफीम, 500 ग्राम सफेद पाउडर, मोबाईल फोन और स्कूटी जब्त किया है।
सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेशानुसार लगातार सभी थाना अंतर्गत एन्टी क्राइम चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी क्रम में 28 जुलाई 2023 को शिला ओपी अन्तर्गत बिरहु में एन्टी क्राइम चेकिंग के क्रम में एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हे खदेडकर पकड़ लिया गया।
स्कूटी के डिक्की से मिला दो किलो गीला अफीम
पूछताछ के क्रम में उनलोगों के द्वारा बताया गया कि हमलोग खुंटी से अफीम लेकर आ रहे हैं। एआडीपीओ ने कहा कि मेरे समक्ष गाड़ी की तलाशी ली गई तो स्कूटी के डिक्की से दो किलोग्राम गीला अफीम, 500 ग्राम अफीम फाड़ने का पाउडर और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस संदर्भ में सिमरिया थाना के शिला ओपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तथा अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। टीम में एसडीपीओ के अलावा पु.अ.नि. शिला ओपी प्रभारी रामदेव वर्मा, स.अ.नि. निवास सिंह, विद्यानंद शर्मा और शिला ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।









