Desk. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के एकमात्र विधायक टीएमसी में शामिल हो गये हैं। सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास आज तृणमूल कांग्रेस का दमन थाम लिया है। कांग्रेस विधायक के शामिल होने पर टीएमसी ने उनका तहे दिल से पार्टी में स्वागत किया।
बायरन ने पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। वह पश्चिम बंगाल विधानसभा में एकमात्र कांग्रेस विधायक थे। ऐसे में वह दल-बदल विरोधी कानून के दायरे में नहीं आएंगे। बायरन बिस्वास हाल ही में सागरदीघी विधानसभा उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को पराजित कर विजयी हुए थे। कांग्रेस की जीत तृणमूल कांग्रेस के लिए बड़ी पराजय मानी जा रही थी।









