नींबू में तो वैसे खट्टापन होता ही है. लेकिन, अब नींबू के दाम सुनकर ही लोगों का मन खट्टा हो जा रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड या फिर हरियाणा हर जगह नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली में जनवरी माह में 80 से 100 रुपये किलो मिलने वाला नींबू अब 150 से 170 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. गर्मी के मौसम में नींबू के दाम में और उछाल आ गया है.
थोक मार्केट में कीमत बढ़ते ही रिटेल मार्केट में भी नींबू की कीमत बढ़ गयी. दो महीने पहले तक नींबू 10 रुपये में 3-4 मिल जाता था. वहीं, अब, दस रुपये में दो मिलना भी मुश्किल हो रहा है. व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन पहले तक नींबू की आवक पहले की तरह थी. लेकिन, गर्मी का मौसम परवाना चढ़ते ही डिमांड बढ़ गयी है. यही वजह है कि खपत के हिसाब से नींबू की सप्लाई नहीं हो रही है. बाजार में नींबू की कीमत तीन गुणा तक बढ़ चुकी है. ग्राहक चिंतित हैं कि अभी नींबू का दाम आसमान छू रहा है मई-जून आते आते तो इसके दाम में और इजाफा हो जायेगा.