सोनाहातू (रांची) : सोनाहातू थाना क्षेत्र के तेलवाडीह पंचायत एडरमहातू गांव के एक मंदबुद्धि युवक को केला चोरी के आरोप में लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई का आरोप गांव के नगेन्द्र कोइरी पर लगा है। घटना के बाद नाराज परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और पिटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर दी।
बताया जाता है कि 27 मई की शाम एडरमहातु गांव में नगेन्द्र कोइरी का एक केला का पेड़ से केला चोरी हो गया था। इसी मामले में नयन चित्रकार नाम के मंदबुद्धि लड़के पर चोरी का आरोप लगाया। जिसके बाद नगेन्द्र कोइरी ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में धमकी देते हुए छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपी पहले भी रेप मामले के आरोप में जेल जा चुका है।









