सोनाहातू (रांची) : सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पंचायत में देर रात सरकारी शराब दुकान में टाटा सूमो से आए चार नकाबपोश अपराधियों ने लाखों की चोरी कर ली। बताया जाता है कि गार्ड हरिहर महतो को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लेकर शराब दुकान का शटर तोड़ा, इसके बाद क़ीमती शराब की पेटी एवं लॉकर को लेकर टाटा रोड की ओर भाग निकले।
गार्ड हरिहर महतो ने यह सूचना तुरंत सोनाहातू थाना को दिया। थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना को सूचना दी। तत्काल बेरिकेट लगाया गया। घटना के 30 मिनट के अन्दर ईचागढ़ थाना प्रभारी के सहयोग से शराब लदे टाटा सूमो को जब्त किया गया। वहीं अपराधियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फिल्मी स्टाईल में छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग निकला।
घटना की सूचना पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे। इस घटना के क्रम में सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस अभियान में सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, एएसआई मुकेश यादव आदि मौजूद थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के अनुसार जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।









