प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया। उधर, बेटे के एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद गश खाकर जमीन पर ही बैठ गया। उसे चक्कर आ रहा था और तबीयत भी बिगड़ गई। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा था।
एनकाउंटर पर गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को योगी आदित्यनाथ से सीख लेने की दी सलाह
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।
अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर
सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी है। इस पर पिछले दो घंटे से बहस चल रही थी। सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजीएम ने दोनों अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में वापिस ले गई। इसी बीच नारेबाजी के साथ ही किसी ने अतीक पर जूता फेंका लेकिन वह उसको लगा नहीं।