रांची : राजधानी रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य के ज्वलंत मुद्दों के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के मार्फत आजसू पार्टी के द्वारा राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर रहा।
30 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम
वहीं इस बैठक के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम को अब 30 अप्रैल को होना तय हुआ। इसके तहत आजसू पार्टी राजधानी रांची के सड़कों पर राज्य के युवाओं के प्रति रोजगार में उदासीनता स्थानीय नियोजन नीति एवं सरना धर्म कोड जैसे जन मुद्दों को लेकर जन समर्थन के साथ उतरने जा रही है।
लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं युवा
वहीं नियोजन और स्थानीयता को लेकर छात्रों के चल रहे आंदोलन के बारे में सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के नीतियों के कारण आज सड़क पर छात्र उतरे हुए हैं और लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। राज्य सरकार अलग-अलग तरीके से यहां के युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रही है।