दुमका के सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिला स्तरीय पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी के दौरान RJD सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद तलवार निकली, कुर्सियां तोड़ी गयी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सूरज मंडल द्वारा RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जमकर बवाल मचा। सूरज मंडल के टिप्पणी के बाद कार्यक्रम के दौरान ही RJD के पूर्व विधायक संजय प्रसाद एवं उनके समर्थको ने हंगामा किया।
BJP का एजेंट बताते हुए भाषण नहीं देने दिया
RJD के पूर्व विधायक संजय प्रसाद एवं उनके समर्थको ने RJD समर्थक सूरज मंडल को BJP का एजेंट बताते हुए भाषण नहीं देने दिया। लाल यादव के समर्थक जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान पोडियम सहित कुर्सियां तोड़ी गयी। एक समर्थक तलवार निकालकर कुछ देर तक हवा में लहराता रहा। बाद में सूरज मंडल के माफ़ी मांगने और कार्यक्रम से चले जाने के बाद हंगामा शांत हुआ। स्थिति संभालने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा।
आरक्षण देने की मांग को लेकर एक मंच पर जुटे थे कई बड़े नेता
आपको बता दे कि दुमका के इनडोर स्टेडियम में आरक्षण की मांग लेकर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के द्वारा पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमे पिछड़े वर्ग के हजारों कार्यकर्ता सहित कई बड़े नेता झारखंड सरकार से पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग को लेकर एक मंच पर जुटे थे।
लेकिन इस बीच जब बीजेपी के नेता सूरज मंडल भाषण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए भाषण दे रहे थे तभी आरजेडी के पूर्व बिधायक संजय यादव और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसका बिरोध जताते हुए सम्मेलन के दौरान हंगामा शुरू कर दिया।