सोनभद्र : भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी की संदेहास्पद मौत हो गई। उनका शव उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को एक होटल के कमरे से मिला। सुभाष चंद्र तिवारी की अचानक मौत से होटल में हड़कंप मच गया वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी डायरेक्टर के निधन की खबर मातम पसर गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही पुलिस
वहीं सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले सुभाष अपनी टीम के साथ सोनभद्र के होटल तिरुपति में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे। लेकिन बुधवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसपी यशवीर सिंह ने आगे कहा, ” डायरेक्टर की बॉडी पर पर कोई घाव के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।”
फिल्म डायरेक्टर की खराब थी तबियत
होटल मालिक प्रणव देव पाण्डेय ने बताया कि 11 मई से होटल के सभी कमरे बुक किए गए थे। मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर की तबियत कुछ खराब थी। उन्होंने नर्सिंग होम में जाकर दवा भी ली थी। फिल्म की लीड स्टारकार्स को विदा करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार की सुबह कमरा नहीं खुलने पर फौरन को पुलिस को बुलाया गया। किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा गया तो डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी बेड पर सोए पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कल ही नितेश पांडेय की मौत की आई थी खबर
भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्रा के निधन की खबर टीवी और बॉलीवुड एक्टर नितेश पांडेय के महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित एक होटल में मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद आई थी। 51 साल के नितेश ‘तेजस’, ‘मंजिलें अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘और’ दुर्गेश नंदिनी’ जैसे शो में नजर आ थे। उन्होंने ‘बधाई दो’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ उनके आखिरी टीवी सीरियल थे।









