टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी कर रहे हैं. पांड्या की ये दूसऱी शादी है. लेकिन पत्नी एक ही, नताशा स्टेनकोविक. प्यार के त्योहार वैलेनटाइन डे के दिन पांड्या नताशा से ही शादी कर रहे हैं. लेकिन इस बार तरीका कुछ अलग है. हार्दिक और नताशा की इस बार की शादी राजस्थान के उदयपुर में हो रही है. दोनों की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्तों को निमंत्रण है. अपनी शादी में शरीक होने हार्दिक पांड्या, पत्नी नताशा स्टेनकोविक, बेटे अगस्तय और अपनी फैमिली के साथ उदयपुर में हैं. जहां तीन दिन तक वेडिंग फंक्शन चलने वाला है. बता दें की एक-दूसरे को डेट करने के बाद हार्दिक और नताशा ने 31 मई, 2020 को शादी की थी, तब दोनों ने कोर्ट मैरिज के ज़रिए एक दूसरे को अपनाया था. अब ये कपल हड़बड़ी में हुई अपनी शादी को खास बनाने में जुटा है. यही वजह है की दोनों ने अपने डेस्टिनेशन मैरिज के लिये उदयपुर में एक खूबसूरत महल का चुनाव किया है. शादी में मेहमानों के सामने राजस्थान और गुजराती खाने पेश किए जाएंगे. ये भी जानना जरुरी है कि शादी के दो माह बाद भी पांड्या कपल पैरेंट्स बन गए थे 31 जुलाई 2020 को इनके बेटे अगस्तय का जन्म हुआ था.