Desk. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस ने एक खतरनाक साजिश को नाकाम किया है। इस दौरान पुलिस ने आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो IED बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान इश्फाक अहमद वानी के रूप में हुई है।
पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में जी20 बैठक से पहले सुरक्षा बलों के वाहनों पर हमले के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया जाना था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक मुठभेड़ में लश्कर के आतंकी को मार गिराया गया था। वहीं, वनिगम पयीन इलाके में 5 मई को भी मुठभेड़ हुई थी, तब लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए थे।