प्रयागराज : यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Atique Ahmed Son Asad Ahmed Encounter) के शव को कहां दफनाया जाएगा इसके लेकर खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अगर असद का शव प्रयागराज ले जाया गया तो इसे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा।
इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता दफन हैं। कसारी-मसारी में ही अतीक के पिता फिरोज अहमद की कब्र है। ऐसे में असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। दरअसल परंपरा के अनुसार परिवार के लोग एक ही कब्रिस्तान में दफन किए जाते हैं। ऐसे में असद के शव को भी अपने दादा की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चकिया के पास इसी कब्रिस्तान में ही असद की कब्र बनेगी।
जवाबी कार्रवाई में मारे गए असद अहमद
असद और उसके साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने उस समय मार गिराया जह वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन पर जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्यासधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवॉल्वसर तथा वाल्थर पिस्तौटल शामिल है ।
अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाए गए
यह घटना गुरुवार की दोपहर साढे़ बारह बजे से एक बजे के बीच हुई। पुलिस को ऐसी खुफिया जानकारी मिली थी कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से झांसी के रास्ते प्रयागराज लाने वाले वाहन पर हमला किया जा सकता है। यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया।