Desk. कर्नाटक में आज ही कांग्रेस सरकार का गठन हुआ है और आज ही नव नियुक्त सरकार पहली कैबिनेट बैठक करेगी। इसमें पांच चुनावी वादों पर मुहर लगेगी। इसका ऐलान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया है। राहुल गांधी ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते। एक-दो घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। उसमें पांचों वादे कानून बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि साफ सुथरी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।
कांग्रेस ने चुनाव के दौरान पांच वादे किये थे, उनमें गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, युवा निधि योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये दिए जाएंगे, अन्न भाग्य के तहत बीपीएल के परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल और शक्ति योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा शामिल था, जिन पर आज कर्नाटक में आज नव नियुक्त कांग्रेस सरकार मुहर लगाएगी।
कर्नाटक में सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने हैं। इसके अलावा सात विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। इस दौरान राहुल गंधी और प्रियंका गांधी के साथ विपक्षी के बड़े नेता शामिल हुए। बता दें कि बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में यह शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है।
बता दें कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी रहा था। हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।