रामगढ़ की जनता आज अपना नया विधायक चुन रही है, सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक करीब 50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. पहले दो घंटे यानि सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत और सुबह 11 बजे तक 32.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह सात बजे से चल रहे मतदान की प्रक्रिया में महिलाओं की खासी भागीदारी देखने को मिल रही है. बूथ नंबर 222 में मशीन खराब होने के कारण एक घंटा देर से वोटिंग शुरू हुई.
कड़ी सुरक्षा में लोग डाल रहे वोट
पोलिंग बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अतिसंवदेनशील बूथों में विशेष नजर रखी जा रही है. जिला पुलिस बल के अलावा 3 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. इसमें CRPF की 10 कंपनी भी शामिल है. 280 पुलिस इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई की अलग से तैनाती है, SSB 1797 और होमगार्ड के दो सौ जवानों की तैनाती है.
महिलाओं के लिये पिंक पोलिंग बूथ
रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक करने के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बना हुआ है.
233 भवनों में 405 मतदान केंद्र
मतदान के लिए दो हजार से अधिक मतदानकर्मी लगाए गए हैं. इनमें 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति है. रामगढ़ जिले के चार प्रखंड के कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए गए हैं.
18 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
रामगढ़ उपचुनाव में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 72 हजार 923 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 244 महिला मतदाता शामिल हैं, जो 18 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरु, देखिये सदन की कार्यवाही LIVE