रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड आगजनी मामले की गुत्थी को रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। आगजनी की पूरी कहानी को स्वीकार करते हुए उसने पूरा कारण स्पष्ट कर दिया है। आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद मजा लेने के लिए वह पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ में खड़ा होकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था। उसने स्वीकार किया कि बदले की भावना में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर की थी जांच
बस स्टैंड आगजनी मामले में पुलिस एफएसएल टीम की मदद ली है। शुक्रवार को एफएसएल की टीम बस स्टैंड में जांच करने पहुंची। वहीं पुलिस एक-एक साक्ष्य को जुटा रही है।
9 बस जलकर हुई थी राख, बस स्टैंड में मचा था हड़कंप
बकरीद के दिन जहाँ ज्यादातर लोग घर में छुट्टी का आनंद उठा रहे थे। वहीं, दूसरी और अचानक दोपहर के समय बस स्टैंड में पहले 5 बस और फिर दोबारा 4 बस में आग लगी थी। इस आगजनी के बाद स्थानीय एजेंटों में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने भारी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया था। इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि माँ भवानी, निशांत बस समेत अन्य गाड़ी में आग लगी थी। ये सभी बस धनबाद, बोकारो, बिहार रूट पर चलती है।