रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो चुका है. सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने अपने तेवर से जाहिर कर दिया की वो कई मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार को घेरने के लिये तैयार है. बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की हत्या ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया, इसके बहाने बीजेपी और आजसू के विधायक सूबे में गिरती कानून व्यवस्था पर सवा उठा रहे हैं. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद भी अपने खास की हत्या के बाद गुस्से में हैं और रामगढ़ जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साध रही हैं. वहीं विपक्ष के विधायक इस सत्र में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाने वाले हैं, लेकिन सत्तापक्ष के विधायकों ने भी इनका जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन से इस ट्रेलर की पूरी पिक्चर दिखने लगेगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, अभिभाषण में राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां