रांचीः झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक कार्यक्रम में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कार्य योजनाओं को सिर्फ कागजों तक सीमित रखा. लेकिन, हमारी सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा. सरकार पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. सुदूरवर्ती इलाकों में भी अब बिजली रहती है. झारखंड तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. हेमंत सोरेन ने कहा कि वो जिन दूर नहीं जब, यहां के विकास को देखकर एक-एक झारखंडी गौरवांवित महसूस करेगा. हमारी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय काम किये हैं.
हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन स्कीम और सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने का काम किया है.