रांची. प्रदेश में तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसमें झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को झारखंड के वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही वे मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
वहीं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही उन्हें गृह, कार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित विनय कुमार चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही प्रबंध निदेशक, JUIDCO तथा प्रबंध निदेशक ग्रेटर रांची विकास एजेंसी बनाया गया है। साथ ही सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।