तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के धावाटांड़ के समीप शनिवार की देर रात रेंजर अनिल कुमार के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम ने एक ढिबरा लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ नजदीकी देवरी बिट कार्यालय ले गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने बताया ट्रैक्टर तिसरी के अशोक यादव का है। ढिबरा किसका है और किसके गोदाम में गिराने जा रही थी। ढिबरा मालिक का तत्काल पता किया जा रहा है। वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
बता दें कि तिसरी में ढिबरा माफिया द्वारा अवैध ढिबरा का कारोबार चरम सीमा पर है। शनिवार देर रात को जंगल से ट्रैक्टर में ढीबरा लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर वनकर्मियों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था। सूचना के आधार पर जब वन विभाग की टीम धावाटांड़ के समीप पहुंची तो उन्हें ढिबरा लदा ट्रैक्टर मिला। जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद वनकर्मी ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ नजदीकी देवरी स्थित बिट कार्यालय परिसर ले गए।









