Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर टीएमसी सांसद ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने ‘मन की बात’ को ‘मंकी बात’ कहते हुए विवादित ट्वीट किया। दरअसल, पीएम मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम’ के 100वें एपिसोड में शामिल नहीं होने पर 36 नर्सिंग के छात्रों पर कार्रवाई की गई है। इस निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिये कहा मैं भी मंकी बात नहीं सुनी।
महुआ मोइत्रा ने अंग्रेजी में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है “मैंने भी मंकी बात नहीं सुनी है। एक बार भी नहीं। कभी भी नहीं। क्या मुझे भी सजा मिलने वाली है? क्या मुझे एक हफ्ते के लिए अपने घर से बाहर निकलने से मना किया जाएगा? गंभीर रूप से चिंतित हूं.”
दरअसल, चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर प्रशासन ने पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल होने पर नर्सिंग के 36 छात्रों पर हॉस्टल से बाहर जाने पर रोक लगा दी। पीजीआईएमईआर के अधिकारियों ने एक लिखित आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन (एनआईएनई) के सभी नर्सिंग छात्रों को कैंपस के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।