आज जिला साक्षरता समिति, गढ़वा के तत्वावधान में स्वीप कोषांग के द्वारा नैतिक मतदान एवं EVM VVPAT के संबंध में जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला साक्षरता समिति के तत्वाधान में प्रखंड साक्षरता समिति, गढ़वा ग्रामीण एवं शहरी द्वारा संयुक्त रूप से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, धीरज प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा कुमार नरेंद्र एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला साक्षरता समिति गढ़वा के द्वारा किया गया।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें
साथ ही उपायुक्त द्वारा बताया गया कि यह सिर्फ प्रखंड स्तर पर नहीं बल्कि पंचायत और टोला स्तर पर भी इसी तरह का कार्य करके मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें। इस पुनीत कार्य करने हेतु सभी साक्षरता कर्मियों से अपील की गई। लोगों के बीच ईवीएम वीवीपीएटी की पारदर्शिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बारी-बारी कर उक्त विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर द्वारा डमी ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से इसके कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी मतदाता ईवीएम के माध्यम से मतदान करते समय वीवीपीएटी मशीन पर रियल टाइम में दबाए गए बटन के सामने छपे चुनाव चिन्ह का मिलान कर सकता है। मतदान का यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।
अफवाहों पर मतदाता ध्यान ना दें
इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर मतदाता ध्यान ना दें। वहीं एथिकल वोटिंग यानी नैतिक मतदान को लेकर बताया गया कि हमें अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए अवश्य करना चाहिए। हर एक वोट कीमती है, इसलिए मतदान दिवस के दिन अपने घरों से बाहर आयें और अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। अमीर हो चाहे गरीब सभी वर्ग के पास मतदान करने का अधिकार है, हर एक वोट कीमती है, इसे व्यर्थ न जाने दें। इस दौरान नैतिक मतदान को लेकर जिला साक्षरता समिति के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच अपनी बातों को रखा गया।
सर्वांगीण विकास में भागीदारी बने
उनसे अपील किया कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश एवं राज्य के सर्वांगीण विकास में भागीदारी बने। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए ना ही किसी के दबाव में आकर वोट करें। अपने मर्जी से पूरी सूझबूझ के साथ मतदान करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा C-vigil App, SAKSHAM App एवं Voter Helpline App की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नए मतदाता वोटर हेल्पलाइन App के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार के सुधार या सहायता के लिए भी इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। C-vigil App के माध्यम से आप चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
C-vigil App के बारे में जानकारी
C-vigil App के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि चुनाव के दौरान किये जा रहे गड़बड़ी/धांधली आदि की शिकायत सरल तरीके से की जा सकती है, जिसमें शिकायतकर्ता की गोपनीयता भी भंग नहीं होती एवं त्वरित कार्रवाई की जाती है। सरकारी सेवक जो मतदान कार्य मे संलग्न हैं, को भी अपने मतों का उपयोग डाक मतपत्र के द्वारा अवश्य करने की अपील की गई। कार्यशाला में लोगों द्वारा मतदान एवं मतदाता आदि के बारे में कुछ प्रश्न किए गए, जिन्हें स्वीप के तहत कार्यशाला में उन्हें उनके प्रश्नों के उत्तर से अवगत कराया गया एवं संदेह को दूर किया गया। कार्यशाला के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा जनहित में जारी मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ भी लोगों के बीच दिलाई गई।