- वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति के दृष्टिगत उपायुक्त ने किया कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण
- निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अपने कार्यालय से संबंधित प्राप्त आवंटन के विरुद्ध नियमानुसार विपत्र तैयार कर कोषागार कार्यालय में करें जमा: उपायुक्त
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति के दृष्टिगत रखते हुए कल देर शाम कोषागार कार्यालय गढ़वा का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कोषागार कार्यालय पहुंचकर कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज से कोषागार में प्राप्त सभी विपत्र की सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त की। विपत्र को ससमय पारित किया जा रहा है या नहीं इसका भी कंप्यूटर से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी सहित प्रधान सहायक और विपत्र लिपिक को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को देखते हुए कोषागार में जो भी विपत्र प्राप्त हो रहे हैं उसे उसी तिथि में पारित करना सुनिश्चित करेंगे। उस तिथि को प्राप्त सभी विपत्र नियमानुसार पारित करने के पश्चात ही कोषागार बंद करेंगे ताकि विपत्र पारित होने के अभाव में राशि व्ययगत ना हो।
साथ ही उपायुक्त श्री जमुआर ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारीयों को भी निर्देश दिया है कि दिनांक 29 मार्च 2025 के अपराह्न 3:00 बजे तक अपने कार्यालय से संबंधित प्राप्त आवंटन के विरुद्ध नियमानुसार विपत्र तैयार कर कोषागार कार्यालय में जमा करेंगे।
वित्त विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे के बाद कोषागार में कोई भी विपत्र नहीं लिए जायेंगे। यदि इस स्थिति में किसी भी कार्यालय में पूर्व से प्राप्त आवंटन की राशि व्ययगत होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी।