रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बंधु तिर्की ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिर्फ और सिर्फ शब्दों के मायाजाल में आदिवासियों सहित सभी लोगों को फंसा रखा है, और उसने सरसों के दाने के बराबर भी आदिवासियों के हित का ध्यान नहीं रखा, न ही आदिवासियों के लिये कोई काम ही किया.
बीजेपी की विचारधारा आदिवासियों को स्वीकार नहीं
उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा आदिवासियों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है. कांग्रेस ने ही आदिवासियों के हित में पेसा कानून, ट्राइबल सब प्लान, वनाधिकार कानून के साथ ही संविधान पांचवीं और छठी अनुसूची के प्रावधान समेत अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये. लेकिन अपने 8-9 वर्षो के शासनकाल में भारतीय जनता पार्टी ने शब्दों के भ्रमजाल में आदिवासियों के साथ ही सभी को भरमाया है.
आदिवासी रेजिमेंट गठन की मांग
रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में बंधु ने देश में विभिन्न जातियों और समुदायों की तरह ही आदिवासियों के नाम पर भी आदिवासी रेजिमेंट का गठन कि भी मांग की. उ्होंने कहा कि इस से देश का विशाल जनजातीय समुदाय भावनात्मक रूप से मजबूत तो होगा ही. इससे झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के बाद अनेक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान और योगदान करनेवाले आदिवासियों की और भी देश का ध्यान जायेगा और वह गौरवान्वित हो सकेगा. बता दें की बंधु तिर्की को कांग्रेस ने अपने माधिवेशन में प्रस्ताव समिति का सदस्य बनाया था.
ये भी पढ़ें: रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन, लिये गए पांच संकल्प