रांची. डोरंडा थाना पुलिस ने दो मासूम बच्चे को उनकी मां से मिलवाया। मासूम बच्चे रांची हाई कोर्ट गेट नंबर 4 के बाहर लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन और विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी गयी। इस कड़ी में बच्चे की मां को तलाश कर लाया गया गया। मां अपने भूखे बच्चे को दूध पिलायी।