गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के छतरपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि, पहले ही दो युवकों को सतना और रीवा से गुजरात क्राइम ब्रांच ने उठाया था. इन्होंने, नौ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच के दौरान खलल डालने की धमकी दी थी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच था. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानिया भी शामिल हुए थे. खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉडेड मैसेज भेजे गये थे. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल में लाए जाने की खबर है.
10 मार्च को रीवा में गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की थी. टॉवर वाली गली में किराये पर रह रहे दो लोगों को पकड़ा था. मकान मालिक ने पूछताछ में बताया था कि दोनों लाइट फिटिंग और प्लंबर का काम करते हैं. महीने में दो चार बार ही वे यहां आते थे. कमरे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला था. यह डिवाइस कॉल सेंटर की तरह मोबाइल की बातचीत और मैसेज को एक्सचेंज करती है.