Desk. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एके सीरीज की दो राइफल, मैगजीन्स और जंग में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई। हालांकि, आतंकियों और उनके आतंकवादी समूह की पहचान अभी तक नहीं हुई है। इलाके में और घुसपैठियों के मौजूद होने की आशंका को देखते हुए व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि घुसपैठ की इनपुट मिलने के बाद लगातार बारिश और धुंध के वावजूद सेना के जवानों ने मोर्चा नहीं छोड़ा। दो दिन लगातार तापमान में गिरावट होने के बाद जवान डटे रहे। आज सुबह जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए तब सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलाबारी हुई। इस दौरान सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।
मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान एक बार फिर घुसपैठ करवाने और सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाने की फिराक में है। यह इनपुट सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे हैं। इसके बाद पठानकोट से लेकर जम्मू के रतनूचक तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के लिए विशेष हिदायतें जारी कर दी गई हैं।