इस्लामाबाद : पाकिस्तान के हर कोने से हिंसा और फायरिंग की खबरें आ रही हैं। प्रदर्शनकारी कल खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में घुस गए। गिरफ्तारी के तुरंत बाद बढ़ते बवाल के मददेनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं के हिंसक रवैये के चलते पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 43 पीटीआई प्रदर्शनकारियों को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कराची से अली जैदी गिरफ्तार
पीटीआई नेता अली जैदी को कराची में कालापुल से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह बवाल काट रहे 23 पीटीआई प्रदर्शनकारी कराची के शाहरा फैसल में गिरफ्तार किए गए। लाहौर के लोग अभी भी बड़ी संख्या में इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कांे पर हैं।
क्वेटा में समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प
रातभर उनकी ओर से आजादी से लाहौर कैंट की ओर बढ़ने की खबरें आती रहीं। पीटीआई ने बुधवार को इस्लामाबाद के डी चैक पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। मिल रही खबरें में कहा गया है कि क्वेटा में पीटीआई समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प से हालात बिगड़ गए। गोलियों की वजह से कम से कम 4 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने आईएसआई के दफ्तर पर किया हमला
हिंसक भीड़ ने आईएसआई के दफ्तर पर हमला किया। बढ़ती हिंसा के चलते पाकिस्तान में ट्विटर साहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ब्लॉक किए जाने के संकेत मिले हैं। सोशल मीडिया पर आगजनी, फायरिंग और हिंसा को लेकर दर्जनों वीडियो मौजूद हैं। जुस्तजू ट्विटर हैंडल से बन्नू कैंट एरिया का एक वीडियो शेयर किया गया है,जो धूं-धूंकर जल रहा है।









