- भुरकुंडा में वंदना कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का सादगीपूर्ण विदाई समारोह सम्पन्न
भुरकुंडा। वंदना कंप्यूटर कोचिंग सेंटर द्वारा आज सयाल अंबेडकर भवन में सादगीपूर्ण तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर के छात्रों ने भावपूर्ण तरीके से अपने गुरुजनों को विदाई दी। इस मौके पर स्थानीय गणमान्य लोग और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा