झारखंड के दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के पास जंगली हाथियों का झुंड जमा है. गोड़माला से गोलपुर के बीच नदी किनारे जंगल में 11 हाथियों का झुंड आया हुआ है. इससे जंगल और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में हैं. हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. हालांकि वन विभाग की टीम जंगली हाथियों के झुंड को इलाके से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वनकर्मी और पुलिस की टीम ने रिहाइशी इलाके में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है. लोगों को पटाखा फोड़ने, पत्थरबाजी नहीं करने को कहा गया है. ताकि हाथी उग्र ना हो जाएं.