नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को वर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख अनिश दयाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 दिसंबर 2024 से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी तब तक निभानी होगी जब तक कि नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती या आगे के आदेश नहीं आते।
वितुल कुमार को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने का निर्णय उनकी उत्कृष्ट सेवा और अनुभव के आधार पर लिया गया है। उनकी नियुक्ति से सीआरपीएफ के संचालन में और अधिक कुशलता और नेतृत्व की उम्मीद है। वितुल कुमार ने पहले भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल की पुष्टि होती है।
इस नियुक्ति के बाद वितुल कुमार का मुख्य लक्ष्य देश की सुरक्षा और सीआरपीएफ के संचालन को मजबूत करना होगा। उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व से सीआरपीएफ को नए आयाम प्राप्त होंगे और बल की कार्यक्षमता में और अधिक सुधार होगा। सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में वितुल कुमार की नियुक्ति से सुरक्षा बलों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।