रामगढ़ के रण में आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की इंट्री हुई. गोला हाई स्कूल मैदान में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो के लिये वोट मांगे. लेकिन पूरी सभा में एक तस्वीर बहुत कुछ कहती दिखी. वो थी ममता देवी और बजरंग महतो के दूधमुंहे बच्चे की. रामगढ़ की इस लड़ाई में ये बच्चा काफी खास है. क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के वोट मांगने के आधार में ये अहम हिस्सा है. एक साल से भी छोटे अपने बच्चे को लेकर वो लोगों के पास जा रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं. यही सवाल पूछ रहे हैं कि इस बच्चे का क्या कसूर था. चुनावी सभा के मंच पर सीएम हेमंत सोरेन भी काफी देर तक बच्चे के साथ खेलते नजर आए. दरअसल सजा मिलने के बाद बजरंग महतो की पत्नी और पूर्व विधायक ममता देवी जेल में हैं, और सजा मिलने से करीब 4 माह पहले उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. वो बच्चे को स्तनपान करा रही थीं. और अब इसी छोटे बच्चे को लेकर सांतवना बटोरने की कोशिश हो रही है. बजरंग महतो जहां भी वोट मांगने जाते हैं, बच्चे को गोद में रखते हैं.
तत्कालीन जिला परिषद और रामगढ़ की पूर्व विधायक 2016 में भी 8 माह जेपी कारागार में रही थीं. गोला गोलीकांड में उन्हें बीजेपी नेता राजीव कुमार समेत बाकी आरोपियों के साथ जेल जाना पड़ा था. उस दौरान उनकी बड़ी बेटी दो साल की थी. और अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजाई सुनाई, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई. और रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है.