नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारी हंगामा हो रहा है। दरअसल धरना पर बैठे पहलवान आज नए संसद भवन के सामने महापंचायत करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पहलवानों को जाने से रोक दिया। जिसके बाद दोनों ओर से तीखी नोंकझोक हुई और धक्का-मुक्की। इस बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें गोली मार दो। पहलवानों ने पुलिस बैरिकेड को पार कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया।
हम शांतिपूर्ण निकालेंगे मार्च
पुलिस के रोकने के बाद पहलवान केरल हाउस के पास धरने पर बैठ गए। यहां से संसद कुछ ही दूरी पर है। इसके पहले पहलवान दो बैरिकेड पार कर यहां पहुंचे थे। पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पहलवानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे। यह हमारा अधिकार है।









