Desk. दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा है। इसमें महिला पहलवानों ने स्मृति ईरानी से न्याय के लिए मदद मांगी है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट,साक्षी मालिक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमें धरने पर बैठे हुए 22 दिन हो गए हैं, अभी तक बीजेपी से कोई हमारे पास नहीं आया।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पहलवान संघर्ष समिति ने अपने पत्र में लिखा, ‘हम महिला पहलवानों का भारत के पहलवान महासंघ के अध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया है। महासंघ के अपने लंबे समय तक अध्यक्ष रहने के दौरान उनके द्वारा कई बार पहलवानों का यौन शोषण किया गया। कई बार पहलवानों ने आवाज उठाने की कोशिश की, लेकिन उसकी (बृजभूषण सिंह) ताकत ने पहलवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया।
न्याय की तो बात ही छोड़िए, अब जब पानी नाक से ऊपर उठ गया, तो हमारे पास महिला पहलवानों की गरिमा के लिए लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। हमने अपने जीवन और खेल को एक तरफ रख दिया है और अपनी गरिमा के लिए लड़ने का फैसला किया है। हम पिछले 20 दिनों से जंतर-मंतर पर न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे अनुसार उनकी (बृजभूषण सिंह) ताकत ने न केवल प्रशासन की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, बल्कि हमारी सरकार को बहरा और अंधा बना दिया है।’