वाराणसीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे. योगी ने शनिवार की सुबह बाबा काल भैरव की आरती उतारी. जब, योगी मंदिर पहुंचे थे तो बिजली गुल थी. क्योंकि, बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं. सीएम योगी यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच, बाबा विश्वनाथ का दूध और गंगाजल से अभिषेक किया.
24 मार्च को PM मोदी का वाराणसी में कई कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा योगी ने की. उन्होंने, अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम के कार्यक्रम की तैयारी समय पर पूरी हो. साथ ही, योगी आदित्यनाथ ने करखियांव स्थित मंडी परिषद में 15 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण किया. इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का काम होगा.