गुमला : जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी ने दूसरी युवती के साथ शादी कर लिया। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई। बताया जाता है कि वह सात माह की गर्भवती है। जब इस मामले का उजगार हुआ तो परिजनों ने इसकी शिकायत बिशुनपुर थाना में की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी युवक का नाम रामजीत उरांव बताया जा रहा है।
3 साल तक किया रेप
बिशुनपुर थाना में दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी रामजीत उरांव ने शादी का झांसा देकर पिछले 3 साल से उसके साथ रेप किया। जब वह गर्भवती हो गई तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता नाबालिग फिलहाल 7 माह की गर्भवती है।
आरोपी युवक को भेजा गया जेल
नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बिशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जिसके बाद बयान दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं परिजनों ने कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं।










