RANCHI: विधानसभा बजट सत्र के दौरान शनिवार को तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने सरकार से जानना चाहा कि क्या इस समय एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. जिन गांवों में मीटर नहीं है, वहां बिजली उपभोक्ताओं से एक निश्चित बिजली शुल्क वसूला जा रहा है. साथ ही जानना चाहा कि 16 किलोमीटर के दायरे में 11000 केवीए से बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से क्षेत्र में पड़ने वाले 50 गांव प्रभावित हो जाते है. क्या ग्रामीण इलाकों में भी सरकार 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ देगी. अगर हां तो कब तक. जवाब में विभागीय मंत्री ने बताया कि लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. वहीं, गांवों में भी मुफ्त बिजली लोगों को मिल रही है. खूंटी के कर्रा से गोविंदपुर तक 16 किलोमीटर 11000 केवीए का विद्युत लाइन में कई ब्रांच लाइन में बांटा गया है. किसी खास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सिर्फ उसी ब्रांच लाइन के विद्युत आपूर्ति को बंद किया जाता है. बाकी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चलता रहता है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में जिनका मीटर क्रियाशील नहीं लगा है. दो महीने में मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया है. जिनसे उन्हें भी 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा सके.