Desk. बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि कथित शराब पीने से जिले के विभिन्न गांव में 12 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि विभिन्न गांव के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को कथित जहरील शराब पी थी। रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गयी है। बता दें कि इससे पहले भी बिहार के छपरा में करीब 100 लोगों की कथित जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी थी।