हादसाः मध्य प्रदेश से राजस्थान के करौली माता मंदिर दर्शन करने जा रहे 17 पैदल श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गये. आठ श्रद्धालु तैरकर निकल गये. जबकि, नौ श्रद्धालु नदी में डूब गये. अब तक तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद किये गये हैं. हादसे पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.