जमशेदपुर. कदमा में हिंसा के बाद पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। वहीं अभय सिंह के मामले को लेकर सोमवार को एसएसपी के पास ज्ञापन सौंपने गए अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे समेत 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं गिरफ्तार अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे के समर्थन में वकीलों ने आज कार्य बहिष्कार कर दिया है।
जेल भेजे गए आरोपियों में अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे के अलावा चंदन दास, भोला लोहार, शंकर राव, कन्हैया पांडेय, भीम यादव, अनुरुद्ध कुमार गिरि और राजेश चौबे शामिल है। सभी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है।