जमशेदपुर. झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामले तीजे से बढ़ रहा है। इस बीच जमशेदपुर के चाकुलिया में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्कूल की 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं। । इससे आसपास में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। मंगलवार को विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा दूसरे दिन भी कोरोना की जांच की गई, जिसमें आज 23 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अब तक विद्यालय की 69 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
वहीं कोरोना मामले को लेकर पदाधिकारियों ने विद्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। स्कूल प्रशासन को को निर्देश दिया गया है कि सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चियों का बेहतर इलाज हो और वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके।