रामगढ़ में महागठबंधन सरकार के उपचुनावों में जीत का रिकॉर्ड थमता दिख रहा है. उपचुनाव में मतगणना चल रही है. 6 राउंड के काउंटिंग के बाद एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी काफी आगे चल रही हैं. उन्हें अबतक 34 हजार के ज्यादा वोटों की लीड है. ऐसे में उनकी जीत अब पक्की दिख रही है. कुल 10 राउंड की काउंटिंग होनी है. रामगढ़ में आजसू के समर्थकों का जश्न भी शुरु हो गया है..
दूसरे राउंड में 11,789 वोट से आगे सुनीता चौधरी
दूसरे राउंड में सुनीता चौधरी के खाते में 25,526 वोट आये, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 13,735 वोट मिले. इस तरह से इस राउंड में सुनीता 11,789 वोट से आगे रही.
पहले राउंड में AJSU 5838 वोट से आगे
पहले राउंड में आजसू को 12910 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बजरंग महतो रहे जिन्हें 7072 वोट मिले. पहले राउंड में दोनों के बीच का अंतर 5838 वोट का रहा.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के चौथे दिन बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम से इस्तीफे की मांग