रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. विपक्ष के विधायकों ने ‘भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, खदान लूटनेवाली सरकार इस्तीफा दो’ के नारे लगाए.
‘तुष्टीकरण की हो रही राजनीति’
विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमन्त सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण पर काम कर रही है. संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा लगातार कुकृत्य किये जा रहे हैं लेकिन ये सरकार उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में असुरक्षा का माहौल है.
पांकी से धारा 144 हटाने की मांग
पूर्व मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं बेरबंदिया पूल निर्माण की मांग और पांकी से धारा 144 हटाने की मांग को लेकर शशिभूषण मेहता और अपर्णा सेन गुप्ता धरने पर बैठी रहीं. सिमरिया विधायक किशन दास ने दस्तावेज प्रस्तुत कर कहा कि रविदास जाति के घर तोड़ने के मामले में हेमंत सोरेन के मंत्री और अधिकारी झूठ बोल रहे हैं.