Top Polluted Cities in the World: ग्रीनपीस और IQAir ने साल 2022 के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट निकाली है. लिस्ट के अनुसार भारत दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है. जबकि, 2021 में भारत पांचवें नंबर पर था. दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में 78 फीसदी भारत के हैं. भारत से ज्यादा जहरीली हवा पाकिस्तान में चल रही है.
हवा में प्रदूषण नापने की इकाई यानी PM2.5 में भी गिरावट आई है. यह 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर हो गया है. अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सेफ लाइन (5) से 10 गुना से भी ज्यादा है. इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 19 एशिया के हैं. जिनमें, 14 भारतीय शहर हैं. एक शहर अफ्रीकी देश का है. नयी दिल्ली प्रदूषण के मामले में तकनीकी तौर पर अब दूसरे नंबर पर है. जबकि, पिछले 2021 में ये पहले स्थान पर था. टॉप एक सौ शहरों में 72 शहर दक्षिण एशिया के हैं. इनमें ज्यादातर शहर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के हैं. रिपोर्ट में दक्षिण एशिया को वायु प्रदूषण का केंद्र बताया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर विश्व बैंक ने प्रदूषण में कटौती करने के लिए आने वाले खर्च का एनालिसिस किया है. इसके लिए 2.6 अरब डॉलर खर्च करने होंगे