Telangana: तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में गुरुवार की रात भीषण आग लग गयी. आग लगने के बाद, दम घुटने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी होगी.
फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां बुलायी गयी. जिसने देर रात आग पर काबू पा लिया. इस कॉम्प्लेक्स में करीब दो सौ दुकाने और कई कंपनियों के ऑफिस हैं. तीसरी मंजिल पर फंसे सात लोगों को रेस्क्यू टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. कई घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिस बिल्डिंग में आग लगी वो तीस साल पुरानी है.