BUS ACCIDENT: शनिवार की देर रात इंदौर से राजकोट जा रही बस मुल्लापुरा पुलिया से नीचे गिर गयी. हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गये. उनमें, कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. महाकाल थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एएसपी अभिषेक आनंद ने अस्पताल पहुंच घायल मरीजों का हाल जाना. यात्रियों के अनुसार बस काफी तेज गति से चल रही थी. जिससे, पुलिया पर बस अनियंत्रित हो गयी.