सीसीएल सौंडा प्राथमिक उपचार के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण लगभग पंच पंचायत जिसमें सीसीएल सौंडा,सेन्ट्रल सौंडा के.के.सी कोलियारी,नकारी कोलियारी,स्याल उतरी,स्याल दक्षिणी,सेन्ट्रल सौंडा टिपला साइडिंग इन जगहों पर लगभग पच्चीस हजार की आबादी प्राथमिक चिकित्सा के लिए परेशान है सीसीएल प्रबंधन और जिला के वरिया अधिकारियों को क्षेत्रवासी एकत्रित होकर अपनी परेशानियों से अवगत कराना चाहते हैं
मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को क्षेत्र वासियों ने बुलाकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया
क्षेत्र वासियों ने आग्रह किया वहां पर जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार के लिए क्लीनिक या उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए वहां पर मौजूद लोग में सुरेश सिंह शशि भूषण सिंह तारकेश्वर पांडे फूलचंद सिंह महेंद्र सिंह मुकेश भैया मनोज यादव पप्पू यादव सत्येंद्र यादव शंभू यादव कुश विक्रांत पांडे बबलू सिंह राकेश सिंह प्रदुम सिंह चंदन भदानी प्रकाश कुमार मेहता अभिषेक सिंह लंकेश सिंह मिथिलेश कुमार सिंह और विजय सिंह उपस्थित थे
रिपोर्ट:- कुमार मिश्रा